February 22, 2025

कर्मचारियों की लम्बित माँगों को लेकर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन ने की बैठक सम्पन्न

0
15
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की सेक्टर-23 स्तिथ सर्कल आफिस स्तिथ कान्फ्रेंस रूम में सर्कल वर्क्स कमेटी की मीटिंग हुई । इसमें कर्मचारियों की लम्बित माँगों को लागू करने की माँग की गई । इस दौरान डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों व अनुबन्धित एएलएम को प्रतिमाह मिलने वाला मासिक वेतन समय पर ना मिलने का विरोध किया गया, मीटिंग की अध्यक्षता फरीदाबाद सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने की । इस दौरान फरीदाबाद की चारों यूनिटों तथा सभी सबयूनिटों से पहुँचे प्रधान व सचिवों ने कर्मचारियों की लाम्बित पड़े कार्यों के बारे सर्कल सचिव लाम्बा को अवगत कर बताया । इन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों के काम काफी समय से होने बाकी पड़े एसीपी केस, पदोन्नत सूची, उपमंडल अधिकारी दवारा समय पर क्यू-आर ना लिखने की समस्या सहित सभी दफ्तरों में काफी समय से लंबित कर्मचारियों के मैडिकल बिल्स, आधी अधूरी टी एन्ड पी किट्स, स्टाफ की कमी के बावजूद डीईओ व कच्चे एएलएम कर्मचारियों का शोषण करने जैसी अनेकों समस्याएँ जो कि एक आम आदमी के कार्यसमय से अधिक काम इनसे आठ घण्टे की बजाय सोलह-सोलह घण्टे शिफ्ट ड्यूटी के रूप में लिया जाता है, आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों के इस तानाशाह रवैये से कर्मचारी काफी आक्रोशित व परेशान हैं तथा बिजली निगम के अधिकारी अपने अड़ियल रविये के चलते कर्मियों को प्रताड़ित करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ते, जिसके रहते कर्मचारी जल्द बाजी कर डिप्रेशन में काम करते हैं, जिसके चलते आननफानन में पिछले कुछ समय से देखने को यह प्रतीत हुआ कि बिजली की लाइन को दुरुस्त करने के उपरान्त कर्मियों के साथ कई बड़े हादसे होकर कर्मचारी मौत की गाह में समा गये, कर्मियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि निगम के उच्च अधिकारीयों के समक्ष विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुति में अपनी खामियों के होते कार्य को सही तरीके से पेश ना करने पर निचले स्तर के कर्मचारियों को अपमानित करना यह बर्दाश्त नही किया जायेगा जिससे कर्मचारियों में भारी रोष की परिस्थिति है, इसे एचएसईबी वर्करज यूनियन बिलकुल बर्दाश्त नही करेगी, श्री लाम्बा ने कहा कि यदि विभाग के अधिकारी अपने रविये को कर्मियों के प्रति दुरुस्त नही करते हैं व कर्मचारियों की उक्त माँगों को समय रहते हल नही करते तो आगामी समय मे कर्मचारी अग्रिम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को विवश होंगे। इसके लिये अधिकारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगें । सर्कल वर्क्स कमेटी की मीटिंग में यूनिट ओल्ड व ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जयभगवान आंतिल, एनआईटी यूनिट के प्रधान बलबीर कटारिया, सचिव बृजपाल तँवर व बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान कर्मवीर यादव, सचिव मदन गोपाल शर्मा सहित राजाराम ठाकुर, वेदप्रकाश, प्रमोद पाठक, लाख सिंह, ईश्वर सिंह, राकेश तलवार, जगदीश मेहता, राजबीर सिंह, मुकेश शर्मा, यशपाल, शेरसिंह, आज़ाद सिंह शर्मा, महावीर सिंह, विजय कुमार, महेन्दर आदि कर्मचारियों ने शिरकत कर अपने विचार रखे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *