हड़ताल के दौरान लगाए गए आपातकालीन सफाईकर्मी मंडलायुक्त से मिले

0
1256
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान नगर निगम ने शहर में स्वच्छता अभियान के तहत करीब 350 कर्मचरियों को नौकरी पर रखा था। लेकिन हड़ताल समाप्त होने के बाद इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसे में सफाई कर्मचारी नौकरी पर वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री सुनील कंडेरा से मले। सुनील कंडेरा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त डॉ. जी अनुपमा से उनके सेक्टर-16ए स्थित कार्यालय पर मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार व प्रशासन से अपील की कि इन सफाई कर्मियों को वापस नौकरी पर रखा जाए। वहीं नगर निगम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों के रिक्त पद हैं, जिन्हें भरते हुए सरकार व प्रशासन खुली भर्ती प्रक्रिया के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की कृपा की जाए। कर्मचारियों ने मंडलायुक्त से निवेदन किया कि हमारी मागों को गंभीरता से लें अन्यथा मजबूरन सफाई कर्मचारी अपना अधिकार पाने के लिए निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व निगम प्रशासन की होगी। मंडलायुक्त ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी बात ऊपर तक पहुंचाई जाएगी और उनसे जो भी बन पड़ेगा वो करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here