दूसरी यूनियन से इस्तीफा दे कर्मचारी नेताओं ने एचएसईबी वर्कर यूनियन का दामन थाम ली संगठन की सदस्यता: लेखराज चौधरी

0
676
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 May 2022 : आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद सर्कल की डिविजिन ओल्ड फरीदाबाद की सबडिविजिन वेस्ट सैक्टर-19 में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की एक आवश्यक बैठक कर्मचारीयों के कार्यों एवम उन कार्यों की समीक्षा को लेकर प्रधान लेखराज चौधरी की मौजूदगी में दफ्तर पर सम्पन्न हुई । बैठक के दौरान पिछले कई वर्षों से संगठन को समर्पित रहे पैरलर संगठन में काम करने वाले कर्मचारी नेता राजकुमार यूडीसी सहित एएचपीसी वर्कर यूनियन की यूनिट उपप्रधान संजय सिंह राठौर यूडीसी व राजपाल सिंह जो सर्व कर्मचारी संघ से जुड़ी आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन को समर्पित रहे । अब उनकी कार्यशैली से तंग व गतिविधियों से आहत होकर अपने पद का त्याग कर यूनियन को छोड़ हरियाणा प्रदेश के तमाम श्रमिकों, मजदूरों एवम कर्मचारियों के हितों को सदैव अग्रसर रखने वाले हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन में अपनी स्वेच्छा से आस्था जाहिर कर एचएसईबी वर्कर यूनियन के जुझारू सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, केंद्रीय कमेटी नेता सतीश छाबड़ी सहित प्रधान विनोद शर्मा, प्रधान सुनील चौहान, प्रधान कर्मवीर यादव, सचिव मदन गोपाल शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं की मौजूदगी में संगठन की सदस्यता ग्रहण की । इस विशेष मौके पर कर्मचारी एकता जिन्दाबाद, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शामिल हुए सभी नए साथियों को फूलमालाएं पहनाकर मुँह मीठा कराकर स्वागत किया व एचएसईबी वर्कर यूनियन में विश्वास जताने और संगठन में कर्मचारी परिवार का कुनबा बड़ा होने पर दिल से आभार जताया । कार्यक्रम के इस अवसर पर सुमन्त सिंह, नारायण सिंह, विजय वर्मा, नवीन देशवाल, विपिन चंदीला, सोनू गोला, राजू शर्मा, अरुण दूबे, गौरव, कुलदीप, कौशल, सचिन, रोहित, सुन्दर आदि भारी संख्या में बिजली कर्मचारी शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here