कर्मचारियो ने अपनी मांगो के लिये किया देशव्यापी धरना प्रदर्शन

0
1117
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारतीय खाद्य निगम की मान्यता प्राप्त यूनियन भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ के आवाहन पर हो रहे देशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत निगम के फरीदाबाद जिला कार्यालय में जिला कार्यालय फरीदाबाद, फरीदाबाद डिपो पलवल, होडल, रेवाड़ी से आये कर्मचारियो ने अपनी मांगो के लिये प्रदर्शन किया l इस दोरान कर्मचारीयो ने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और मांगे ना मानने पर आगे भी संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया l आज के प्रदर्शन में बीकेएनके संघ के जिला अध्यक्ष हरीश यादव व जिला सचिव नीरज कुमार  ने कहा है की प्रमुख मांग निगम में कैट 3 व 4 के कर्मचारियो का वेज रिविजन करवाना है, जब तक वेज रिविजन नहीं होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा l आज के धरने प्रदर्शन में विशेष रूप से रुपेश, सोमप्रकाश, महावीर प्रसाद, शैलेंदर, के के शर्मा,धर्मेन्दर फागना, ऋचा, पूनम, हर्ष, निर्मला, स्नेह, रेनू, स्वाति,कविता, डिंपल, अमरदीप, महिपाल, प्रदीप, यस्वीर, यशपाल, किरण, रचना, वेद प्रकाश, बिशम्बर, राजीव, गौरव, अमित, संजय,  विनय, विपुल, गुरचरण, अनुश्री, गरिमा, पूनम, मनीषा, मोहित, रविंदर, संदीप, इन्दर,मनोज, मुकेश, अनुराधा, जिले सिंह, दीपशिखा, सांता, प्रेम आदि ने भाग लिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here