बल्लभगढ़ रोडवेज पर जमकर गरजे सभी विभागों के कर्मचारी

0
1474
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ का कन्वेंशन कर विरोध प्रदर्शन प्रधान महेन्दर सिंह की अध्यक्षता में हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ बस डिपो में हुआ । जिसमे मंच का संचालन उपप्रधान सन्तराम लाम्बा ने किया । कर्मचारियों दवारा इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह धनखड़, प्रदेश प्रवक्ता महावीर पहलवान, वरिष्ठ प्रधान राजबीर रोहिला, तारीक हुसैन, जगदीश ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान सत्तासीन सरकार जो कि आज कर्मचारी व आमजन विरोधी है । इनकी नीतियों की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारी आन्दोलनों के दवाब में वार्ता की मेज पर तो प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को बुला लेती है परन्तु सहमति बनी माँगों को धरातल पर लागू ना करके राज्य के कर्मचारी वर्ग को आन्दोलन के लिये मजबूर कर रही है । आज प्रदेश का कर्मचारी जिन माँगों के लिये सड़कों पर आमादा है, वह माँगें जनता के हितों से सीधा सरोकार रखती हैं । प्रान्तीय महासचिव धनखड़ ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 31 मई को दिये निर्णय से प्रभावित कर्मचारियों के बारे में सरकार 17 अगस्त से विधानसभा के मानसून सत्र में अध्यादेश लाकर सभी कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करने की मांग को उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष रख कर अपने कर्मचारियों की जायज माँगें मनवाने पर जिसमे 25 सूत्रीय माँग पत्र सहित राज्य में रिक्त पड़े लाखों पदों पर पक्की भर्ती करने, जोखिम भत्ते लागू करने, सातवें पे-कमीशन के एचआरए सहित सभी लाभ जनवरी 2016 से लागू करने, पुरानी पेंशन पुनः बहाल करने, मेडिकल कैशलेस बिना को शर्त लागू करने, राज्यमंत्री मंडल द्वारा रोडवेज परिवहन में 700 बसों को हायर करने का फैसला रद्द करने व 7 अगस्त की रोडवेज हड़ताल में सेवा समाप्ति के नोटिस विड्रॉ करने, सभी सरकारी विभाग जिनमे बिजली, पानी, जनस्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि अनेक ऐसे सरकारी विभागों में निजीकरण पर पूर्णतः रोक लगाने तथा हरियाणा कर्मचारी महासंघ के साथ दिनाँक 20 व 21 अप्रैल 2018 को सरकार के साथ बनी वार्ता में सहमत माँगों को तत्परता से अविलम्ब लागू करने की मांग से प्रदेश सरकार को स्पष्ट चेताया। और कहा कि कर्मचारियों व आमजन हित के मुद्दों को जल्द हल करें अन्यथा 21 अगस्त को हरियाणा में सभी सरकारी विभाग, बोर्ड, निगम, शैंक्षणिक संस्थानों की पूर्ण हड़ताल होगी तथा पूरा हरियाणा बन्द रहेगा।

कर्मचारी महासंघ के जिला चेयरमैन सुनील खटाना ने बताया कि सरकारी विभागों को कम्पनियों के ठेकेदारों से बचाने के लिए 21 अगस्त की इस हड़ताल में जनता से भी सहयोग की मांग करते हैं। सभा मे बिजली विभाग हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिले के प्रेस सचिव लेखराज चौधरी ने कहा की सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वायदे कर्मचारी वर्ग किये थे क्या ? वो केवल चुनाव में केवल कर्मचारियों का सिर्फ वोट हासिल करने के लिए करती है। इनके इन्ही लोक लुभावने झूठे वायदों का जवाब कर्मचारी इस आगामी प्रदेशव्यापी हड़ताल से देगा। इस रोष प्रदर्शन में पब्लिक हेल्थ से रामसरन, योगेश, रोडवेज से राजसिंह सौरौत, सुरेश, कर्मचंद, जयसिंह गिल, बिजली निगम से कर्मवीर, राजबीर, मदनगोपाल, आबकारी व कराधान विभाग से दयानन्द पांचाल, बजरंगलाल जांगड़ा, शिक्षा विभाग से उषा दहिया, सविता, तहसील से प्रेमानंद, रामकुमार, चरणसिंह, बिसन, श्रीपाल, रमेश, खुर्शीद आदि तादात में कर्मचारी मौजूद रहकर 21 अगस्त की हड़ताल को कामयाब बनाने के लिये अपनी बात रख कामयाबी का आव्हान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here