कर्मचारियों का दूसरे दिन भी जारी रहा एसडीओ सबअर्बन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0
466
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Dec 2021: बिना किसी नोटिस एवम आगामी सूचना के अकारण एक सहायक लाइनमैन के निकाले जाने के विरोध में गत 24 दिसंबर 2021 को जारी हुए गतिरोध पर गुस्साए बिजली कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की अग्रिम कड़ी में आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले भारी संख्या में दफ्तर पर बिजली कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया और मैनेजमेंट के खिलाफ अपना आक्रोश जताया । जिसमे बल्लभगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की सबडिवीजन सब अर्बन सेक्टर-58 के सबयूनिट प्रधान सत्यप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में बिजली निगम के एसडीओ सहित निगम मैनेजमेंट के खिलाफ कर्मचारियों ने लामबन्द होकर जोरदार नारे लगाये । प्रदर्शन में कर्मचारियों का कहना है। कि जब तक उनके सहयोगी साथी की नौकरी पर लिया जाता है । तब तक विरोध स्वरूप कर्मचारियों का यह प्रदर्शन दिन-ब-दिन जारी रहेगा । फिर चाहे इसके लिये आगामी रणनीति ही क्यों ना तैयार कर इस विरोध को आगे बढ़ाया जाए। अभी कर्मचारी शान्तिपूर्ण तरीके से इस विरोध के प्रदर्शन को कर जता रहे हैं । निगम मैनेजमेंट इनके धैर्य की परीक्षा ना ले अन्यथा कर्मचारी अपनी हर कुर्बानी देने के लिए मजबूर होगा । कर्मचारियों दवारा जारी विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर काफी संख्याबल में बिजली कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here