Faridabad News, 06 Oct 2021: प्रदेशभर के सर्कलों पर जारी विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में आज फरीदाबाद सर्कल सेक्टर-23 के प्राँगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए निगम मैनेजमेन्ट व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाये । विरोध प्रदर्शन सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अध्यक्षता में किया गया । जिसके बाद कर्मचारियों ने राइट टू सर्विस एक्ट के विरोध में नारेबाजी कर फरीदाबाद के अधीक्षक अभियन्ता नरेश कुमार कक्कड़ को अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर हरियाणा के नाम ज्ञापन देते हुए प्रतिलिपि सौंपी । विशेषरूप से उपस्तिथ रहे प्रदेश महासचिव सुनील खटाना व केंद्रीय कमेटी के सतीश छाबड़ी ने निगम मैनेजमेन्ट पर आरोप लगाते हुए बताया कि हड़ताली साथियों की हड़ताल को उत्तखण्ड की सरकार विफल करने में जिस तरह से हरियाणा सरकार के इशारे पर बिजली निगम से कर्मचारियों की माँग की और उनकी माँग को पूरा करने में हरियाणा से जबरन बिजली कर्मचारी व अधिकारियों की जो वहाँ के सिस्टम को चलाने में तैनाती की है। उससे हरियाणा के तमाम कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उत्तराखण्ड के बिजली कर्मचारियों द्वारा घोषित पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन को निजीकरण किये जाने पर और इसे रद्द करने की माँग पर अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल का आव्हान किया है । इसके लिये हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन एचएसईबी वर्कर्स यूनियन अपने उत्तराखण्ड के साथियों के साथ समर्थन में साथ खड़ा है। यदि हड़ताली कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह की दमनकारी नीति अपनाई गयी तो प्रदेश का तमाम कर्मचारी भी उनके साथ-साथ मैदान में उतरने से पीछे नही हटेगा और कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने जैसे आयेदिन कोई ना कोई एक्ट बनाकर जबरन कर्मचारियों पर थोपे रहे हैं। जबकि बिजली के महकमे में कर्मचारियों और संसाधनों की भारी कमी है। जिसके विपरीत पहले निगम और सरकार इन कमियों को दूर करे व जबतक ऐसा नही करते हैं तो प्रदेश का समस्त कर्मचारी इसकी खिलाफत करेगा। क्योंकि निगम द्वारा जो रीस्ट्रक्चरिंग की गई है। उसमें उपभोक्ताओं की सहूलियत के हिसाब से कर्मचारियों के हितों को दरकिनार किया गया है। विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर चारों यूनिटों के प्रधान सचिवों सहित भारी संख्या कर्मचारीयों ने हल्ला बोलते हुए जोरदार नारेबाजी की।