Faridabad News, 17 June 2020 : कोई भी विदेशी कंपनी भारतीय जनता का भला नहीं सोचती उनके ध्यान में सिर्फ मुनाफा है, यह कहना था एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा का। श्री शर्मा फरीदाबाद में कर्मचारियों की छटनी के विरोध में आयोजित रामकथा के दौरान टेकमसे कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। टेकमसे कंपनी से निकाले गए दर्जनों कर्मचारी आज रामकथा स्थल पर श्री शर्मा को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस अवसर पर भारत चीन सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि चीन भारत में खूब सारा व्यापार करता है लेकिन चीन की भावनाएं भारतीय जनता के प्रति अच्छी नहीं है ऐसे ही विदेश से आने वाली जेसीबी व टेकमसे जैसी अन्य कंपनियां भारतीय जनता और भारतीय कर्मचारियों के कल्याण से ज्यादा मुनाफे से मतलब रखती हैं। सेक्टर 58 में स्थित जेसीबी का गेट जहां यह धरना चल रहा है वह धीरे धीरे फरीदाबाद में छंटनी हुए कर्मचारियों का बड़ा केंद्र बन रहा है।
मास परायण द्वितीय विश्राम के दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि शास्त्र में कहा गया है कि मन एव मनुष्याणां कारणं बन्ध मोक्षययोः।। मनके हारे हार है मनके जीते जीत।। इसलिये कथा इस आंदोलन में अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा से कम करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, समाजसेवी सतीश चोपड़ा, अनीश पाल, संदीप भारद्वाज पार्षद, गौरव चौधरी, राम अवतार, छात्रनेता कृष्ण अत्रि, हरबीर मावई, सरदार हरजिंदर सिंह, रवि दत्त, राम सिंह यादव, वीरेंदर शर्मा डबुआ मंडी।
राजिंदर पंडित, कमल सौरुत कैशियर थामसन प्रेस, भिकिराम प्रजापति जनरल सेक्रेटरी थॉमसन प्रेस , महेंद्र तेवतिया प्रधान थॉमसन प्रेस आदि भी शामिल थे।