Faridabad News, 29 Oct 2018 : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू को बधाई देने आज शहर की कई संस्थाओं के गणमान्य लोग एनएच-3 स्थित शहीद भगत सिंह कालेज पहुंचे। बधाई देने वालो में युवा ब्राहण एकता संघ, स्वराज कल्याण एकता मंच, भारत माता सामाजिक संस्था, इंडिया दा ग्रेट, एबीवीपी कि नवनियुक्त पदाधिकारी, वाईएमसीए उपाध्यक्ष प्रशांत पाराशर, नेहरू कॉलेज कंचन डागर, महासचिव गौतम शर्मा, पूर्व जिला सयोंजक सौरभ नर्वत, पूर्व प्रेसीडेंट सुमित पाराशर, बिल्ला पहलवान, राहुल डागर प्रदेश सहमंत्री, आदित्य मौर्य, शोभित पाराशर, सोनू शर्मा, विनय पाराशर, राकेश वैष्णव, आकाश शर्मा शामिल थे। इस मौके पर उपस्थित सामाजिक संस्थाओं और छात्र नेताओं ने कहा कि यादवेन्द्र सिंह ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। उन्होनें कहा कि शहीद भगत सिंह को कौन नहीं जानता जिन्होनें देश की खातिर अपने प्राणों की आहूति दे डाली। उन्होनें कहा कि आज शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह ने भी युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के ऐसा कार्यक्रम किया जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होनें कहा कि यह परिवार सदैव देश की हितैशी रहा है जिसने हमेशा आगे बढ़कर युवाओं को एकत्रित कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। इस अवसर पर यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों को अपार प्रेम और आर्शीवाद की नतीजा है जो वो ऐसा कर पाए। उन्होनें कहा कि युवा वो आंधी है जो किसी के भी रूख को बदल सकती है इसलिए युवाओं को चाहिए कि देश पर मिटने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम करें।
इस मौके पर रणजीत सिंह, जीतू, वीके सिंह, प्रिंस, गुरजीत, अनमोल, बलजीत, राजन, मोटूं, गोल्डी, शिवम, पम्मा, प्रभजोत, रणजीत भाटिया सहित कई लोग उपस्थित थे।