Faridabad News, 04 Feb 2021 : सेक्टर-3 निवासी कृतिका शुक्ला द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में देशभर में 14वां व फरीदाबाद में पहला स्थान प्राप्त करने पर उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। बल्लभगढ़ शहर के लोग इस बेटी की उपलब्धि की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है। इसी कड़ी में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज एवं बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेेसी नेता मनोज अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ कृतिका के घर पहुंचकर उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर उनका बुक्के देकर व परिजनों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कृतिका शुक्ला ने कड़ी मेहनत करके जो मुकाम हासिल किया है, वह युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गया है, इससे अन्य युवा प्रतिभाओं को भी इसी प्रकार आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कृतिका ने साबित कर दिया कि आज के दौर में बेटी भी बेटों से कम नहीं है और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बेटियां हमारे समाज का गौरव और हमारे देश की शक्ति हैं और कृतिका की इस उपलब्धि से आज पूरा बल्लभगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृतिका ने आज यह साबित कर दिया है कि अपनी अथक मेहनत व लगनशीलता से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है इसलिए हम सभी को भी बेटे-बेटियों में भेदभाव न करके बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कृतिका शुक्ला के पिता चंद्रशेखर शुक्ला व माता वागेश्वरी शुक्ला, इंजीनियरिग क्षेत्र से जुड़े भाई चेतन एवं निरंजन को भी बधाई दी। इस दौरान उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन ऊषा रानी, कांगे्रसी नेत्री धर्मवती, कुलदीप कौशिक, सत्यम कुमार, राहुल गुप्ता, शुभम कसाना, उत्कर्ष त्यागी, मोनू यादव, ललित मुथादु सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।