Faridabad News : महानिदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा के निर्दशानुसार 100 घंटे स्वच्छता के नाम “स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के नेतृत्व एवं कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ राकेश पाठक की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने ग्राम चंदावली में पर्यावरण दिवस मनाया। सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति चेतना का आगाज़ किया गया। तत्पश्चात दूषित स्थानों को चिन्हित कर विद्यार्थियों द्वारा उन स्थानों की सफ़ाई की गई। नोडल ऑफिसर डॉ राकेश पाठक की उपस्थिति में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं तेजी से फैल रहे निपाह वायरस के प्रति लोगों को जागरुक किया तथा गंदगी से फैलने वाली अनेक बीमारियों से बचने के लिए उपायों की जानकारी दी। सभी छात्र छात्राओं ने ग्रामवासियों को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” को सफल बनाने हेतु एक जुट होकर आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर एनएसएस राष्ट्रीय अवार्ड विजेता हरिचंद, जिला स्तरीय बेस्ट यूथ अवार्ड विजेता हिमांशु, विमलेश, संजय, दिवांशु, सतीश, सोनिया, नर्वादा, पूजा, तथा अन्य छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी मौजूद थे।