February 19, 2025

पर्यावरण हमारी संस्कृति का हिस्सा है, पौधारोपण करके इसकी सुरक्षा करनी होगी : अनूप मदेशिया

0
23
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 22 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी अनूप मदेशिया मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर मंदिर के चैयरमेन प्रदीप राणा व प्रधान गंगेश तिवारी, लालमोहन जायसवाल, जेडी सिंह, अरुण तिवारी, भोजपुरी अवधी समाज से रमाकांत तिवारी, प्रोफेसर आरएन सिंह, समाजसेवी सुरजीत सिंह पटेल, किशन चौधरी, दीपक पचौरी, प्राचीन शिव मंदिर के अध्यक्ष सुभाष यादव सभी ने मंदिर प्रागण में पौधारोपण किया। इस मौके पर अनूप मदेशिया ने कहा कि आधुनिकता भरी जिंदगी में और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पौधारोपण का महत्व और अधिक बढ़ गया है। जिस प्रकार से विभिन्न माध्यमों से प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है, उसको देखते हुए प्राकृतिक संसाधानो को बढ़ावा देना आवश्यक है। पौधारोपण कर हम प्रदूषण पर नियंत्रण पा सकते हैं, इसलिए इस महान कार्य में हमें अपना सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर मंदिर चैयरमेन प्रदीप राणा कहा कि लोगों को अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए। एक पौधा 10 पुत्रों के बराबर होता है। ऐसे में संवेदनशीलता पौधों के प्रति सभी की जिम्मेवारी होनी चाहिए। पौधे और पर्यावरण हमारी संस्कृति के हिस्से हैं। इन्हें बचाने के लिए हमें वृक्षों की भी सुरक्षा करनी होगी। इस अवसर पर मंदिर प्रधान गंगेश तिवारी ने सभी अपील कि सभी अपने व अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए और उस की देखभाल बच्चों तरह करें। उन्होंने कहाकि समिति के माध्यम से शहर में विभिन्न जगहों पर पौधा लगाया जाएगा और उनकी देखभाल की जाएगी ताकि हमारा फरीदाबाद शहर प्रदूषण मुक्त रहे और स्वच्छ रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *