राहगिरी में पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की फरीदाबाद को पॉलिथीन फ्री शहर बनाने की अपील

0
1136
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर के समान है और फरीदाबाद स्वच्छ तभी बन पाएगा जब यहां की सड़कें पॉलिथीन फ्री होंगी। ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद सेक्टर 12 में राहगिरी कार्यक्रम में व्यक्त किए जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर योगा, सिंगिंग, डांसिंग, जुम्बा, साइकिलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राहगिरी को लोकप्रिय बनाने के लिए इस मौके पर लकी ड्रॉ भी निकाले गए। राहगिरी का ये आयोजन पॉलिथीन फ्री शहर बनाने के संदेश के साथ किया गया। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ, बुजुर्गों के साथ और आर्य कन्या कदन की बेटियों के साथ जमकर डांस किया। उन्होने योगा भी किया और लोगों को नियमित योगा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने साइक्लिंग भी की और लोगों से भी छोटे सफर में नियमित रूप से साइकिल के इस्तेमाल की अपील की।

विपुल गोयल ने कहा कि एक दूसरे के साथ खुशियां सांझा करने के साथ राहगिरी जैसे आयोजन हमें जनहित के कार्यों से भी जोड़ते हैं। उन्होने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग एक दूसरे से दूसरे होते जा रहे हैं, इसीलिए ऐसे आयोजन हमें समाज के तौर पर एकजुट करने का कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि पिछले साल पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार ने ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था और इस साल हमारा संकल्प पॉलिथीन मुक्त हरियाणा बनाने का है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद मेरा घर है और पर्यावरण मंत्री होने के नाते सबसे पहले अपने घर को पॉलिथीन मुक्त करना मेरी जिम्मेदारी है इसीलिए फरीदाबाद के लोगों से मैं पॉलिथीन फ्री फरीदाबाद बनाने की अपील करता हूं। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ शुद्ध हवा होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। उऩ्होने राहगिरी के माध्यम से लोगों से रविवार को खुशियां बांटने का दिन बनाने की भी अपील की। इस मौके पर भाजपा के कोषाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन प्रशांत भल्ला, एचके बतरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here