February 24, 2025

एस्कॉर्ट्स कर्मचारियों ने निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाई

0
B (1)
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2021 : निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर एस्कार्टस लिमिटेड प्लांट न. एक के गेट पर एस्कार्टस प्लांट न.1 धार्मिक कमेटी के सदस्यों सरदार गुरमीत सिंह,जयवंश,विजय कुमार,रणजीत सिंह,रामकुमार,देवेन्द्र सैनी ने ऑल एस्कार्टस इम्पलाईज यूनियन के प्रधान त्रिलोक सिंह व महासचिव सचिन शर्मा के साथ मिलकर मीठे पानी की छबील लगाई। इस अवसर पर धार्मिक कमेटी के सदस्योंं ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को मीठा पानी वितरित कर सभी को निर्जला एकादशी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधान त्रिलोक सिंह,महासचिव सचिव शर्मा व धार्मिक कमेटी के सदस्य सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि एकादशी भगवान विष्णु का सर्वक्षेष्ठ व्रत है। उन्होनें कहा कि ज्येष्ठ के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी होती है और इस गर्मी में जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है और जनता भी दुआएं देती है। उन्होनें कहा कि हिन्दु धर्म में भूखे को भोजन खिलाना व प्यासे को पानी पिलाना श्रेष्ठ पुण्य माना गया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *