February 22, 2025

ई.एस.आई.सी उद्योग मजदूरों के हितलाभ मामलों के निपटान को देगा प्राथमिकता : मुहम्मद इरफान

0
5 (1)
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2021 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम को नववर्ष के उपलक्ष्य में मिले हरियाणा के नए अपर आयुक्त एवं क्षेत्रीय निदेशक मुहम्मद इरफान ने क्षेत्रीय कार्यालय फरीदाबाद में पदभार संभाला। इस अवसर पर एसिक कर्मचारी संघ,हरियाणा एवं आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से बाहर से बाहर के स्टेशनों से आए अनीता,सुरेश उपनिदेशक एवं अखिल भारतीय पैरा मैडिकल-यूनियन के उपाध्यक्ष सुदीप कुमार व जितेन्द्र चौधरी अध्यक्ष जय अन्नदाता संस्था,देवव्रत यादव निरीक्षक ई.एस.आई.सी व मयंक चौधरी ने भी पुष्प गुच्छा भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ई। इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं क्षेत्रीय निदेशक मुहम्मद इरफान ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस नए वर्ष में हम सभी को प्रण करना है कि हम मिलकर काम करेगें ताकि अंशदाताओं और नियोक्ताओं की समस्याओं को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होनें बताया कि उनका सर्वप्रथम लक्ष्य अटल बीमित योजना के अन्र्तगत कोविड महामारी/लॉकडाऊन के दौरान बेरोजगार हुए कामगारों को नियमानुसार भत्ते दिलवाना तथा साथ ही साथ मजदूरों के रोजगार चोट के दुर्घटना मामलों के निपटान पर बल देना है। श्री इरफान ने बताया कि लाकडाऊन के दौरान नौकरी से वंचित हुए कर्मियों को अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बड़ी राहत प्रदान की गई है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत लाकडाऊन में नौकरी से वंचित हुए हुए बीमित व्यक्तियों के लिए तीन माह के वेतन की आधी राशि निगम से देने का फैसला किया था। हरियाणा में अब तक कुल 557 कर्मचारियों ने ही इस योजना के तहत आवेदन किए है। इनमें से भी निगम ने 265 आवेदन ही विभागीय जांच के बाद सही पाए गए। उन्होनें बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी अभी आगे नहीं आ रहे है। इसका कारण यी भी है कि नौकरी जाने के बाद ज्यादातार कर्मचारी अपने गृह प्रदेश लौट गए है और तीन माह के वेतन की आधी राशि लेने के लिए दोबारा उस प्रदेश में नहीं आना चाहते। उन्होनें अधिकारियों से अब तक आए आवेदनों के निपटान के आदेश दिए और यह भी सुनिश्चित किया कि सभी प्रभावित बीमित व्यक्तियों को योजना का लाभ मिले। इसके अतिरिक्त नियोक्ताओं के लंबित मामलों के यथाशीघ्र निपटान के भी उन्होनें आदेश दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *