विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता पेनॉथान-2019 

0
1164
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Aug 2019 : उड़ान आईएएस इस्टीट्यूट द्वारा आज विद्या मंदिर स्कूल में निबंध प्रतियोगिता पेनॉथान-2019 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगतिा में फरीदाबाद और उसके साथ लगते क्षेत्र के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ.जयश्री चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पांच शीर्षक दिए गए थे जिसमें पहला शीर्षक कलम की ताकत तलवार की ताकत से अधिक होती है,दूसरा भारत एवं अविष्कार कूटनीति,तीसरा भारत की प्रमुख समस्या बेरोजगारी या अर्ध बेरोजगारी,चौथा पहले वो आपको नजर अंदजा करेगें,फिर वो आप पर हसेंगे,फिर अपासे युद्व करेगें फिर आप जीत जाएगें और पाचंवा शीर्षक सकल घरेलू उत्पाद के साथ सकल घरेलू खुशहाली ही केसी देश की समृद्वि का वास्तवित सूचक है था जिसमें से किसी एक मनपंसद के शीर्षक पर निबंध लिखना था। उन्होनें बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उदेश्य छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करने के साथ साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद जो अभी तक औद्योगिक हब के नाम से जाना जाता था उसे में नॉलेज सिटी बनाना चाहती हूं। डॉ. जयश्री चौधरी ने कहा कि यह मेरा पहला प्रयास है जो काफी हद तक सफल हुआ है और दिसंबर में मेंरा अगला पड़ाव होगा। उन्होनें कहा कि देश को संवारने के लिए यदि में प्रतिभाशाली युवा उपलब्ध करा सकूं तो में अपने आपकों भागयशाली समझूगीं। उन्होनें कहा कि इस प्रतियोगता के विजेता बच्चों की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी। डॉ. जयश्री चौधरी ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सोनिया, सैम, लवनया, याचना, कमले, श्री सैनी, अभिजीत, गगन, जयंत, राज, पवन बोरा और खासकर विद्या मंदिर स्कूल की टीम का आभार प्रकट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here