Faridabad News, 19 June 2020 : चीन द्वारा गलवान घाटी में की गई नापाक हरकत से समूचे देश में नागरिकों का गुस्सा उबाल पर है। उसकी इस हरकत पर फरीदाबाद में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीनी सामान की होली जलाई। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार करने और स्वदेशी सामान के उपयोग की अपील की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी दिनचर्या में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग अपनी आदत में शामिल कर लें।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि 15 जून 2020 को चीन द्वारा गलवान घाटी में नापाक हरकत की गई।जिसमें हमारे 20 रणबांकुरों ने शहादत दी। चीन की इस कायराना हरकत के विरोध में सेक्टर-11 स्थित मिलन स्वीटस के सामने एकत्रित होकर नागरिकों ने चीनी सामान जलाकर कायर चीन के सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सतेंद्र सौरोत ने कहा कि सभी मित्र एवं देशवासी चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करें और भविष्य में चीनी सामान किसी भी रूप में प्रयोग न करने का संकल्प लें। श्री सौरोत ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग अधिक से अधिक करें ताकि हमारे देश का आर्थिक आधार सुदृढ़ हो। सामाजिक समरसता मंच,फरीदाबाद के सह संयोजक अरुण त्यागी ने अपने ओजस्वी मुक्तक से उपस्थित जनों में जोश भरते हुए कहा कि – भूलकर भी अब ना कोई व्यापार होना चाहिए, दुश्मन संग दुश्मन जैसा व्यवहार होना चाहिए।, मीठी मीठी बातें तो बहोत हो गईं अब यारा, गर्दन पे अब सीधा दुश्मन के वार होना चाहिए। श्री त्यागी ने कहा कि गलवान घाटी हमारी है, इतिहास गवाह है। भारत ने किसी की एक इंच भूमि पर भी कभी भी कब्जा नहीं किया है। लेकिन अगर कोई हमारी मातृभूमि पर बुरी नजर डालेगा तो वह हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और वो देश हमारा दुश्मन होगा। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, अरुण त्यागी, डॉ राम रतन गुप्ता, डॉ आर के सिंह, आरडब्लूए प्रधान रोहताश शर्मा, महासचिव राकेश गुप्ता, मंगल सिंह अरोड़, जगमोहन गुप्ता, नीरज माहेश्वरी, इंजीनियर राकेश सिंह, दीपांशु भारद्वाज, के.एल शर्मा और शगुन के अतिरिक्त काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।