हर परिवार की होगी एक परिवार पहचान संख्या

0
1594
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 12 Feb 2019 : ग्राम पंचायत बडौली की तरफ से आज परिवार पहचान पत्र बनाने हेतू फार्म वितरित किए और ग्राम पंचायत की पंच अन्नु वशिष्ठ एडवोकेट ने ग्रामवासियो को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया और इसके लाभ बताए कि सरकार प्रत्येक परिवार के लिए एक निश्चित पहचान पत्र तैयार कराएगी जिसमें परिवार के सभी सदस्यो का विवरण दिया जाएगा और इस पहचान पत्र के आधार पर प्रत्येक नागरिक प्रधान मन्त्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, खादय सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनवाना, पारिवारिक पैंशन और निजि व सरकारी नोकरियो में व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने के लिए साहयक होगा। इस मौके पर सभी ग्रामवासियो के परिवार पहचान हेतू फार्म भरे गए और पंच अन्नु वशिष्ठ ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत से निशुल्क फार्म प्रान्त कर सकते है और फार्मो को भर कर पंचायत में जमा करवा कर परिवार पहचान पत्र बनवा सकते है। सरकार का उदेश्य सभी नागरिको का पारिवरिक पहचान पत्र बनाए जाने का है जिसकें लिए ग्राम पंचायत बडौली ने सभी ग्रामवासियो का परिवार पहचान पत्र बनाए जाने की सरकार की योजना का स्वागत किया और इस मौके पर शिवदत्त वशिष्ठ एडवाकेट ने ग्रामवासियो के फार्म भरवाने मे सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here