February 19, 2025

हर क्षेत्रवासी को सफाई अभियान में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए : राजेश भाटिया

0
PN_2 (1)
Spread the love

मार्किट क्लीन अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फरीदाबाद। ‘दीवाली विद माय भारत वाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ब्यापार मंडल फरीदाबाद एवम नेहरू युवा केन्द्र संगठन व मेरा युवा भारत फरीदाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवम नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से मार्किट क्लीन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने सर्वप्रथम सभी सफाई कर्मचारियों एवं सभी स्वयं सेवकों को माला पहना कर उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्थानीय बाजारों और बाजारों की ओर आकर्षित करना है ताकि ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भरता कम हो सके। कार्यक्रम का मुख्य फोकस बाजार परिसर की सफाई करना रहा ताकि अधिक से अधिक लोग स्थानीय बाजार का दौरा कर सकें और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया जा सके। राजेश भाटिया ने कहा की हर क्षेत्रवासी को इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन वह मेरा युवा भारत फरीदाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व नगर निगम फरीदाबाद के सभी स्वास्थ्य सेवकों का आभार व्यक्त किया वह अभिनंदन किया। भाटिया ने कार्यक्रम के अंतर्गत काफी युवाओं की भी भागीदारी के निमित्त कहा हमें आशा है की युवाओं के अंदर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियां को अदा करने की भावना आवश्य जागृत होगी और वह समाज के प्रति अपने नैतिक जिम्मेदारियां को अदा करने हेतु, समाज को जागरूक करने हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार से आगे आएंगे ओर समाज मे व्यापत बुराई के खिलाफ एक अच्छा संदेश देने का कार्य आगे भी करते रहेंगे।

नेहरू युवा केन्द्र व मेरा युवा भारत फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि “दीवाली विद माय भारत” कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण भारत देश में 500 से अधिक जिलों में किया जा रहा है इस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को की गई थी जिसके अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र व ब्यापार मंडल फरीदाबाद के स्वयंसेवकों ने जिला फरीदाबाद के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों के अंदर अपना सहयोग किया। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने ईएसआई मेडिकल कॉलेज न. 3 में भर्ती मरीजों की सहायता हेतु अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों का सहयोग किया व इसी के साथ बेसिक प्राथमिक उपचार सहायता की जानकारी प्राप्त करने का कार्य किया। इसी के साथ-साथ स्वयंसेवकों के द्वारा फरीदाबाद शहर के अलग-अलग चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद के सहयोग से लोगों को “यह दिवाली सेफ दिवाली” के संदेश के साथ यातायात के नियमों का पालन करने का भी संदेश देने का कार्य किया गया। इसी के साथ-साथ आज मार्केट क्लीन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जोकि पिछले तीन दिनों से स्वयंसेवकों के द्वारा बल्लभगढ़ मार्केट एरिया, मार्केट नंबर 1, मार्केट नंबर 2 और आज हार्डवेयर से मार्केट नंबर 1-2 के चौक तक स्वच्छता अभियान को चलाने का कार्य किया गया है इन सभी कार्यक्रमों में युवाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने अपनी पुरी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया है।

इस अवसर ब्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा (महासचिव), गगन अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश भाटिया (चैयरमेन), वेद कुकरेजा (चैयरमेन), हरीश सेठी (उप प्रधान), हरीश भाटिया (उप प्रधान), नंदराम पाहिल, बी एन मिश्रा, दुल्ली चंद शर्मा, आई.एस. जैन, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु बी, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा, संतोष अरोड़ा, रविंदर मालिक, शिवानंद राय, कीर्ति, देवेंद्र, श्वेता, देवानंद, साक्षी, गायत्री, किरपान, समाज सेवी संगठनों से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से अजय शर्मा (दलपति), आशीष आशु (उप-दलपति), भव्य मलिक (झांकी इंचार्ज), रिंकल भाटिया (प्रचार मंत्री), सरदार परविंदर सिंह, सरदार मनीष जीत सिंह, अशोक बैसला, विकास शर्मा, जगत भाटिया, प्रेम भाटिया, प्रेम बब्बर रविंद्र गुलाटी, अरविंद शर्मा, अमित नरूला व नगर निगम से एस.आई. हरबीर सिंह रावत, ए.एस.आई. देवी सिंह व उनकी पूरी टीम मोहरपाल, बाबूराम, श्रीपाल, दीपचंद, आशा, विकास, धीरज, राजू, सुनील, कांता, फूलचंद, मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *