Faridabad News, 03 April 2020 : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेसियों ने भी एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता रोटेरियन सुमित गौड़ और समाजसेवी रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली अमिताभ शर्मा ने फरीदाबाद तथा बल्लभगढ़ की कालोनियों, स्लम बस्तियों में कोरोना से बचाव के लिए उन्हें खाने के पैकेट, मास्क, साबुन व सेनिटाईजर वितरित कर उन्हें इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर समाजसेवी रोटेरियन अमिताभ शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली, कृपाल सिंह, भीम तेवतिया, दीपक शर्मा, मालवती पांचाल, मनोज, देव दिनेश पंडित, वरूण बंसल आदि मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि यह ऐसा वायरस है, जो एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक पहुंचता है इसलिए हम सभी को स्वच्छता बरतते हुए एक दूसरे के संपर्क में आने से बचना चाहिए, तभी हम इस वायरस का खात्मा कर पाएंगे। सुमित गौड़ ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रभाव के चलते मानव जाति के समक्ष एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, लेकिन ऐसी स्थिति में हमें संगठित होकर इसका सामना करने की जरुरत है। श्री गौड़ ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ हम सबको मिलकर लडऩा होगा तथा इसे समाप्त करने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में देश के लोगों के साथ है इसलिए इससे घबराने की जरुरत नहीं और न ही छुपाते की जरुरत बस जरुरत है तो सतर्ककता बरतने की। उन्होंने कोरोना के बचाव के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि वह दिन में कम से कम 5 बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोखे और अपने हाथों को चेहरे पर न लगाएं वहीं बुजुर्गाे व बच्चों को जरुरी होने पर बाहर भेजे, अन्यथा उन्हें घर पर ही रहने दें। उन्होंने सभी लोगों वे सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वह इस वायरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए आगे आए ताकि हम सब मिलकर कोरोना को मात दे सके।