बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए : मंगलेश कुमार चौबे

0
1163
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Aug 2020 : ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को कम करने व प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए पेड़ लगाओ जीवन बचाओ कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे, विशिष्ट अतिथि लीगल सर्विस टीम से रेनू सिंह, आरसी गोला, उदय चौधरी, आबकारी एवं कराधान विभाग के डीईटीसी रविंद्र सिंह एवं सूरत सिंह मलिक मौजूद थे। इस मौके पर जिला टैक्स बार के प्रधान संदीप सेठी एवं उनकी टीम ने सभी अतिथियों का फूलों के बुक्के एवं पौधे भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं आबकारी व कराधान विभाग के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रदूषण की मार को झेल रहा है। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्यालय, निवास व खुले स्थानों पर पौधे लगाने चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगाने से वायु प्रदूषण का असर कम होता है साथ ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलती है। इसके बाद सीजेएम श्री मंगलेश कुमार चौबे ने आबकारी भवन व पास ही खुले मैदान में पौधा लगाकर पौधा रोपण अभियान की शुरूआत भी की।

जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, महासचिव संजय डिंडे, कोषाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि इस पौधारोपण अभियान के तहत शहर के पार्कों, खाली पड़े स्थानों में आम, नीम, बढ़, पीपल, अमरूद आदि के 500 पौधे लगाए जाएगें। यह पौधे लगाने का कार्य लगभग एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

इस मौके पर डी आर चौधरी, बी एस शेखावत, एस के भारद्वाज, विजय शर्मा, महेश शर्मा, बलवीर सिंह, एसएम त्यागी, केके मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, अरविंद पटेल, सत्येंद्र यादव, यशपाल शर्मा आदि आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here