Faridabad News, 27 Dec 2021: मनुष्य ध्यान योग क्रिया के जरिए विपरीत परिस्थितियों में सार्थक निर्णय ले सकता है। योग के जरिए हमारी निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है। सभी को ध्यान योग सीखकर उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। यह कहना था भारतीय नौसेना के कमोडोर बीके शिव सिंह का। मौका था एनआईटी में नीलम बाटा रोड के पास ब्रह्मा कुमारी संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता कमोडोर बीके शिवसिंह ने कहा कि हाल ही में हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस विपिन रावत ने 31 दिसंबर सन् 2018 को ब्रह्मा कुमारी संस्थान के माउंटआबू स्थित मधुबन का दौरा किया था। यही नहीं पूर्व सीडीएस के पिता भी ब्रह्मा कुमारी संस्थान से जुड़े हुए थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि ध्यान क्रिया से जीवन जीने का आनंद बढ़ता है। वैसे तो ध्यान सभी के लिए जरूरी है, लेकिन युवाओं को अपने मकसद में सफल होने के लिए ध्यान क्रिया जरूर सीखनी चाहिए। इससे जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान ने पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर उल्लेखनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के शूरवीरों की बदौलत ही आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। जिला सैनिक बोर्ड के प्रभारी मेजर आरके शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से भारतीय सेना में कार्यरत जवानों और उनके परिवारों का सम्मान बढ़ता है। वीरों का सम्मान करना हमारा सामूहिक दायित्व है।वहीं बीके शुक्ला दीदी ने कहा कि आत्म नियंत्रण से ही हम स्वयं का सशक्तिकरण किया जा सकता है। स्वयं को सशक्त करके ही हम राष्ट्र का सशक्तिकरण कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता, मुख्यातिथि और ब्रिगेडियर विक्रम सिंह द्वारा द्वारा तिगांव निवासी शहीद लायंस नायक की पत्नी वीरांगना प्रेमवती, अटाली गांव निवासी शहीद नायक संदीप की पत्नी वीरांगना गीता देवी, पलवल निवासी शहीद संजय कुमार की पत्नी वीरांगना अनिता देवी, ब्रिगेडियर एसएन सेतिया, कर्नल गोपाल सिंह, शौर्य चक्र विजेता बल्लभगढ़ निवासी सुंदर सिंह, सीआईएसएफ में सेवा दे चुके पुलिस मेडल से सम्मानित विजय सिंह, एनएसजी कमांडो सूबेदार फिरे सिंह, ढेकौला निवासी हवलदार जयराज सहित 125 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान आदि मौजूद थे।स्थानीय ब्रह्मकुमारी संस्थान प्रभारी बीके ऊषा ने कार्यक्रम में आने पर अतिथियों का आभार जताया। वहीं बीके पूनम वर्मा ने मंच संचालन किया।