बारहवीं कक्षा के परिणाम में आयशर विद्यालय का शानदार प्रदर्शन, परिणाम शत प्रतिशत

0
897
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 May 2019 : आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी हमेशा फल देती है ।सत्र 2018 _19 में सीबीएसई परीक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 95 थी जिसमे 20% विद्यार्थियों ने 90% अंकों से अधिक अंक प्राप्त किए कॉमर्स वर्ग में ईशा अग्रवाल ने 95.8% ,मानविकी वर्ग में दिव्या उपाध्याय ने 95. 6% नॉन मेडिकल वर्ग में अश अरोड़ा ने 91.6प्रतिशत एवं विज्ञान वर्ग में कनिष्का सक्सेना ने 89% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । निम्न विद्यार्थियों ने IIT,Main उत्तीण किया-
हरमीत सिंह सोखी
सचित शर्मा
मयंक देवस्थले
अनुषा सभरवाल
दृष्टि अगृवाल
आदर्श कुमार
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रितु कोहली ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here