फुटबॉल टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय टीम का शानदान प्रदर्शन

0
1014
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 27 सितंबर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर-कंडीशनिंग इंजीनियर्स के इंडियन चैप्टर द्वारा आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया और प्रतियोगिता में उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता का आयोजन जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में किया गया था।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने टीम के सदस्यों को बधाई दी है और उन्हें प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष प्रो. राज कुमार, प्रो. तिलक राज, प्रो. संदीप ग्रोवर, प्रो. अरविंद गुप्ता और प्रो. लखविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ भूपेंद्र यादव ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र निशांत कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here