February 22, 2025

विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम, मुस्कान बनी ओवरऑल टॉपर

0
103
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2020 : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद का बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस बार 131 बच्चों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 121 बच्चे परीक्षा में सफल रहे, विद्यालय का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 92.37 प्रतिशत रहा है। तथा विद्यालय की बारहवीं वाणिज्य की छात्रा मुस्कान ने 500 में से 455 अंक अर्थात 91.00% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में विद्यालय की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि साक्षी वर्मा ने 446/500, 89.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी 74 प्रतिशत रहा है जोकि बोर्ड के औसत परीक्षा परिणाम से काफी अधिक है। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्टाफ के सभी अध्यापकों, अभिभावकों और छात्राओं के कठिन परिश्रम से टीम वर्क के माध्यम से यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी हम और भी कठिन परिश्रम करेंगे तथा और भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाएंगे। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने इस सफलता का सारा श्रेय विद्यालय की बालिकाओं, अभिभावकों और अपने समस्त स्टाफ को दिया तथा उन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता आप सभी की मेहनत का ही फल है जिसे आप के अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा और परिश्रम कें बिना प्राप्त नहीं किया जा सकता था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *