Faridabad News, 23 Feb 2019 : बसेलवा कॉलोनी कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। इस दौरान कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी मीठी यादों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान पहले राउंड में सभी बच्चों ने रैंप वॉक कर रंग बिरंगी छटा बिखेर देते हुए अपना-अपना परिचय दिया दूसरे गांव में नृत्य गायन नाटक संगीत तथा रोचक खेल एक्टिंग के द्वारा बच्चों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस पूरे धमाल में दसवीं के विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी तो दिखी लेकिन स्कूल से विदाई दर्द को छुपा नहीं सके। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के शिक्षाविद कृष्ण दत्त शास्त्री ने छात्रों को कठिन परिश्रम की प्रेरणा देते हुए किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अध्यापिका रुचि शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम मानव को उन्नति के शिखर तक पहुंचा देता है। विद्यार्थियों को अपने संबोधन हमें कहा कि फिर अलवर शब्दों में जुदाई की याद दिला देता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय बाद प्रकार तैयारियां कर परीक्षा देनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मोहिनी, राजलक्ष्मी, नीतू, अनीता, ललित कुमार झा आदि अध्यापक उपस्थित थे।