February 21, 2025

एन एच तीन बालिका स्कूल में बच्चों को दी गई विदाई

0
110
Spread the love

Faridabad News, 28 Feb 2020 : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में आज प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में कक्षा बारहवीं के बच्चों को कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि समस्त स्टाफ और बच्चों ने हाल ही में देश की राजधानी में दंगो में कुर्बान हुए वीर शहीद सुरक्षा कर्मियों और दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु, देश की समृद्धि और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यज्ञ का आयोजन किया। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि यज्ञ में आचार्य की भूमिका का निर्वहन हिंदी अध्यापक संजय मिश्रा ने किया, दसवीं के बच्चे यजमान बने। सभी प्राध्यापकों और बच्चों ने यज्ञ में तीन तीन आहुतियां डाली। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात सभी के लिए मंगलकामना भी की गई। यज्ञ संपन्न होने के पश्चात बारहवीं कक्षा की बालिकाओं ने सुंदर आयोजन की लिए कक्षा ग्यारह का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया साथ ही अपने सभी गुरुजनों का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त किया क्योंकि गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन और सलाह के बिना इस मुकाम तक पहुच पाना असंभव था। वरिष्ठ छात्राओं ने अपने कनिष्ठों को हमेशा अनुशासन में रह कर के कठिन परिश्रम की सलाह भी दी। बालिकाओं ने कहा कि वे विद्यालय में बिताए गए पलों को वे कभी नही भूल पाएंगे, उन्हें यहाँ अपने कनिष्ठों और अध्यापकों व प्राचार्य से जो स्नेह मिला उसे ताउम्र सहेज कर रखेंगे। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, ललिता, जसमीत, सोनिया, मनीषा, मोनिका सहित अनेक अध्यापको ने बच्चों को बाकी बचे हुए समय में परीक्षा के अच्छे से तैयारी करने के लिए कहा।

इस से पूर्व विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विशेष इंटरेक्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिस में पंडित जवाहर लाल राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने बच्चों को बताया कि वे अब केवल पढ़ाई पर फोकस करें और मल्टी मीडिया तथा सोशल मीडिया से परीक्षाओं तक दूरी बनाए रखे। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि माता, पिता और अध्यापकों के आशीर्वाद और परामर्श से ही आज वे इस अच्छी नौकरी और रुतबे पर पहुंचे है इसलिए आप उन का हमेशा आदर करे और उन के आशीर्वाद से अपने आप को वंचित न रखे। डॉक्टर राजेन्द्र ने छात्राओं की परीक्षाओं से संबंधित शंकाओं का भी निवारण किया। बालिकाओं की विदाई के अवसर पर सब से अच्छी परफॉर्मेंस वाली छात्राओं लतेश, अनुपमा और रंजना को उपहार देकर सम्मानित किया गया। खुशी संधार संस्था के आेर से सभी बालिकाओं को उपहार और आशीर्वाद दिया गया। पूनम शर्मा, आशा, गीता, सोनिया, मोनिका और मनीषा सहित सभी सदस्यों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *