February 23, 2025

नम आँखों से दी बाप्पा को विदाई और कहा अगले बरस तू जल्दी आ

0
0222
Spread the love

फरीदाबाद, 05 सितम्बर। महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़े धूम धाम से 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट ने बाप्पा की आरती की एवं भजन में भी भाग लिया। मुकेश वशिष्ट जी के साथ विमल खंडेलवाल (जिला संजोयक व्यावसायिक प्रकोष्ठ भा.जा.पा.) ने भी बाप्पा की आरती की एवं भजन में ताली एवं संग गाकर बाप्पा की आराधना की। मंडल द्वारा गणेश प्रतिमा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में भक्त जनों ने ढोल ताशे की धाप पर नाच गा कर एवं गुलाल एक दुसरे को लगाकर बाप्पा को नम आँखों से विदाई दी और बाप्पा से कहा से अगले बरस तू जल्दी आ। बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा गाँधी कॉलोनी उत्सव स्थल से चलकर 5 बी 81 पहुची वहा पर सभी भक्तजनों का फूल माला द्वारा आदर सत्कार किया गया एवं सभी के लिए जलपान की वयवस्था भी की गई। इस तेज़ धुप का भी भक्त जनों पर कुछ असर नहीं पड़ा व उन्होंने खूब नाचा एवं बाप्पा के जयघोष लगाए। वहा से चलकर यात्रा 5 नंबर मैन मार्किट के चौक पर पहुची जहा गोपाल जी द्वारा भक्तजनों के लिए खाने का प्रबंध किया गया था। सभी भक्त जनों ने वहा खाना खाया एवं आगे बढ़ चले। आगे चलकर बिजली ऑफिस वाले चौक पर शिव चरण बब्बल द्वारा सभी भक्त जनों को फ्रूटी वितरित की गई। वहा से फिर सब भक्त जन अपनी गाडियों में सवार होकर विसर्जन स्थल तक पहुचे। बाप्पा की आरती के बाद भक्त जनों ने बाप्पा को भावुक होकर विदाई दी एवं विसर्जन स्थल बाप्पा के जयघोष से गूंज उठा।

विसर्जन शोभायत्रा में मंडल के प्रवीन राठोड, रविन्द्र पांचाल, विलास पांचाल, चंद्रशेखर पांचाल, सुधाकर पांचाल, राजेन्द्र पांचाल, विनय पांचाल, यशवंत पांचाल, अनिल, निखिल, हरेन्द्र, शेखेर, तेजस, ओजस, करन, विशाल, श्रावणी, पावनी, तनवी, गायत्री एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *