February 23, 2025

फरीदाबाद प्रशासन चाहे तो वैष्णोदेवी मंदिर में बना सकता है कोविड सेंटर : जगदीश भाटिया

0
Jagdish-Bhatia-Pic
Spread the love
Faridabad News, 02 May 2021 : सिद्धपीठ श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया ने कोविड-19 बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए अपनी ओर से भी बड़ी पहल की है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं जिला उपायुक्त यशपाल यादव से अपील की है कि मंदिर संस्थान इस संकट के अवसर पर सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने उनसे गुजारिश की है कि इस मौके पर प्रशासन चाहे तो मंदिर परिसर में  कोविड सेंटर की स्थापना कर सकते हैं। इसके लिए मंदिर संस्थान अपनी ओर से प्रशासन की भरसक सहायता करने के लिए तैयार है।
श्री भाटिया ने बताया कि मंदिर परिसर में इतना स्थान है कि वहां कोविड सेंटर बनाने के लिए 50 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनाया जा सकता है। प्रशासन को अपने स्तर पर वहां बिस्तर, डाक्टर, नर्स एवं जरूरी सामान खुद ही उपलब्ध करवाना होगा। मंदिर संस्थान इस कार्य में पूरा सहयोग करते हुए कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले मरीज एवं चिकित्सा स्टॉफ के लिए भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेगा। कोविड सेंटर में सभी को सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर व रात का भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी मंदिर संस्थान के ऊपर रहेगी।
श्री भाटिया ने कहा कि मंदिर संस्थान संकट की घड़ी में सरकार एवं प्रशासन के साथ है। इसके अलावा भी जो जरूरत होगी, वह अपने स्तर पर करने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसलिए वह अपनी ओर से प्रशासन एवं सरकार के समक्ष कोविड सेंटर स्थापित करने की अपील करता है। प्रशासन को जब भी इसकी आवश्यकता हो, वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। बता दें कि मंदिर संस्थान ने पिछले वर्ष लॉकडाऊन के वक्त भी गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। धार्मिक कार्यों के साथ साथ मंदिर संस्थान ने हमेशा से सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई है। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि वह कभी भी नेक कार्यों में पीछे नहीं रहते। अब भी वह अपनी ओर से प्रशासन एवं सरकार की भरसक मदद करने के लिए तैयार हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *