लॉकडाउन में अवसाद व मानसिक तनाव से बचने के लिए अब फरीदाबाद के बच्चे सांझा कर सकेंगें अपने मन की बात : उपायुक्त यशपाल

0
710
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 May 2021 : कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन में बच्चों को अवसाद, मानसिक विकार, तनाव, नकारात्मक सोच एवं विचार आदि से मुक्त करने के लिए सोमवार को ऑन लाइन बालमन परामर्श सेवा का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन यशपाल ने स्वयं इस योजना का शुभारंभ किया। योजना का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त यशपाल ने इस योजना के तहत दो मोबाइल नम्बर 8295581958 एवं 9013295571 जारी करते हुए बताया कि इन दोनों नम्बरों पर सुबह 11बजे से अपराह्न 1बजे तक बच्चे अपने मन की बात सांझा कर सकेंगे। इन नम्बरों पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक व एस एल खत्री कार्यक्रम अधिकारी फरीदाबाद स्वयं उपलब्ध रहेंगे। किसी बच्चे की मानसिक समस्या का निवारण ना होने पर मनोचिकित्सक विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन की छात्रा भूमिका ने अपने कैरियर से सम्बंधित सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि हमें अपने कैरियर को लेकर कैसे आगे बढ़ना है और क्या करना चाहिए। इस पर उपायुक्त यशपाल ने स्वयं जवाब देते हुए कहा कि बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार ही अपना प्रोफेशन एवं कैरियर चुनना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here