Faridabad News, 19 May 2020 : कल से खुलेंगे फरीदाबाद शहर के बाजार, जिला उपायुक्त का आदेश अब शहर की 50% ही दुकानें खुलेंगे। फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना की संख्या को देखते हुए जिला उपायुक्त द्वारा फैसला लिया गया है।
फरीदाबाद शहर की 50% ही दुकानें खुलेगी, अब सभी दुकानों को odd-even के हिसाब से खोलने का आदेश.
नंबर अलॉट होने के बाद सभी दुकानों को सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार,शुक्रवार और शनिवार के हिसाब से खोला जाएगा
दिन के हिसाब से सभी दुकानों को नंबर अलॉट किए जाएंगे, नंबर अलॉट वाली दुकानें रविवार के दिन बंद रहेंगी
जरूरत के सामान वाली दुकाने जैसे आटा चक्की,परचून की दुकान, मेडिकल स्टोर इन पर यह नियम लागू नहीं होंगे, मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खुले होने की अनुमति रहेगी
नंबर अलॉट वाली दुकानें सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक ही सिर्फ खुलेंगी
फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना की संख्या को देखते हुए जिला उपायुक्त द्वारा लिया गया है फैसला, हाल ही में दी गई छूट से बाजारों में बढ़ रही थी लोगों की भीड़, बाजारों में भीड़ ना हो, कम से कम लोग बाजारों में पहुंचे
यह सभी आदेश नगर निगम क्षेत्र और तिगांव पंचायती क्षेत्र में लागू होंगे, बाकी इसके अलावा किसी और गांव क्षेत्र में यह नियम लागू नहीं