फरीदाबाद क्राईम ब्रांच बडखल दो बाईक चोरों को गिरफ्तार कर बरामद की 10 मोटर साईकल

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News/ Sunny Dutta : पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये क्राईम ब्रांच बडखल ने दो शातिर मोटरसाईकल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाईकल बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की।

पकड़े गए आरोपियों का विवरणः-
1. सुनिल निवासी तावडु जिला मेवात।
2. नरेश निवासी निवासी मौहम्मदपुर तावडु जिला मेवात।

वारदात का तरीकाः-
सख्ती से पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वह बस में बैठकर शहर में आते थे और दिन के समय मौका पाकर मार्किट या अन्य जगहों पर खडी मोटरसाईकलों को एल. टाईप की चाबी से लॉक खोलकर ले जाते थे और राजस्थान में 4/5 हजार रू. में मोटर साईकलों को बेच देते थे। आरोपी बहुत ही शातिर चोर है। आरोपीयों के कब्जे से 10 मोटरसाईकल बरामद की गई। जिनमें दो मोटरसाईकल फरीदाबाद (थाना एस.जी.एम. नगर व थाना सराय ) से, दो मोटरसाईकल पलवल से, चार गुरूग्राम से व दो दिल्ली से चोरी करनी बताई। आरोपीयों को करीब दो साल पहले सी.आई.ए. सोहना ने गिरफ्तार किया था। जो जमानत पर आने के बाद फिर से इसी काम में लग गये और पकडे गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here