फरीदाबाद क्राईम ब्रांच ने विभिन्न मामलों मे कई आरोपियो को दबौचा

0
1044
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद की विभिन्न क्राईम ब्रांच ने विभिन्न मामलों में कई आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।
क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने जुवा खेलते पांच आरोपियो को दबौचा:-

आरोपीः-
1. इंद्रजीत भाटिया पुत्र गिरधारी लाल भाटिया निवासी 2इ146 एन.आई.टी फरीदाबाद।
2. रितेश पुत्र ज्ञनश्याम शर्मा निवासी मकान नं0 981 गांधी कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद।
3. जलालूदीन पुत्र दीन मौ. निवासी मकान नं0 534 गांधी कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद।
4. नरेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी मकान नं0 बी76 नई कालोनी गांधी नगर फरीदाबाद।
5. सुनिल कुमार पुत्र रोहताश निवासी मकान नं0 2060 बी ब्लाक एस.जी.एम नगर।

प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी गांधी कालोनी फरीदाबाद में ताश के पत्तों से जुवा खेल रहे थे जो विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर छापा मारकर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना एन.आई.टी में मुकदमा नं0 529 दिनांक 29.10.17 धारा 13/3/67 गैमबिलिंग एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।,,,,,,,,,,,,आरोपियों के कब्जे से 1,84,150/-रू बरामद किए गए है।

क्राईम ब्रांच सै-30 ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को दबौचा:-
आरोपीः-
1. भारत उर्फ कालू पुत्र विनोद निवासी मकान नं0 290 भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ।
प्रभारी क्राईम ब्रांच सै 30 ने बताया कि आरोपी को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ में मुकदमा नं0 1301 दिनांक 29.10.17 धारा 25/54/59 आरम एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। ,,,,,,,,,,,,,,आरोपी से देशी कटटा 315 बोर बरामद हुआ है।

क्राईम ब्रांच सै-56 ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को दबौचा:-

आरोपीः-
1. रिजवान पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी गांव रिठार जिला नूॅह मेवात।
प्रभारी क्राईम ब्रांच सै 56 ने बताया कि आरोपी को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ थाना एन.आई.टी में मुकदमा नं-518 दिनांक 29.10.17 धारा 379 आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी से वाहन चोरी के दो केस सुझाये गए है। ,,,,,,,,,,,,,,आरोपी से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here