Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद की विभिन्न क्राईम ब्रांच ने विभिन्न मामलों में कई आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।
क्राईम ब्रांच 56 ने एक आरोपी को अवैध हथियार साहित दबौचा:-
आरोपीः-
1. चाद उर्फ काली पुत्र जयपाल निवासी गांव बलाई चांद हट जिला पलवल।
प्रभारी क्राईम ब्रांच सै 56 ने बताया कि आरोपी को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ थाना सै-55 में मुकदमा नं-813 दिनांक 31.10.17 धारा 25/54/59 आरम एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी से एक देशी पिस्तौल व एक कारटेज बरामद हुआ है।
क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने स्नैचिग की वारदात सुलझाते हुए तीन आरेापियों को दबौचा:-
आरोपीः-
1. कुनाल उर्फ टूटल पुत्र छत्तर सिंह निवासी गांव सिही नियर पोस्ट आफिस फरीदाबाद।
2. विष्णु उर्फ भोला पुत्र नानकचंद निवासी मकान नं0 469 सै0 03 फरीदाबाद।
3. सन्नी पुत्र महावीर सिंह निवासी मकान नं0 3733 सै0 03 फरीदाबाद।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी सन्नी ने अपने ही किराएदार जो वीटा डेयरी में बतौर केशियर का कार्य करता था के साथ दोस्ती बना कर सारी जानकारी लेता रहा और फिर मौका पाकर अपने दो और साथियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से थाना सै- 07 की एफ.आई.आर नं0 195 धारा 356,379 आई.पी.सी दिनांक 10.04.15 को सुलझाया है। आरोपियों से एक ईक्को कार व 18,600/-रू0 कैश बरामद किया गया।
क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने दो आरोपियों को दबौचा:-
आरोपीः-
1. धर्मपाल पुत्र बप्पन सिंह निवासी सब्जी मंण्डी के पिछे मथरा सराय यू.पी, हाल निवासी 526 राहुल कालोनी एस.जी.एम नगर।
2. दीपक उर्फ टीपू पुत्र स्व0 निर्मल शर्मा जाति पंडित निवासी गांव सिमरथला रोजमामेव मेवात, हाल निवासी मकान नं-118 गली नं-1 नियर बाटा रेलवे स्टेशन सजय नगर सै-07 फरीदाबाद।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियोें को मुकदमा नं0 1089 दिनांक 28.09.17 धारा 379 थाना सैन्ट्रल में गिरफतार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।