फरीदाबाद क्राईम ब्रांच सैक्टर-48 ने शातिर चोरों को दबौंचा

0
1036
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये निरीक्षक विमल कुमार प्रभारी क्राईम ब्रांच सैक्टर 48 की टीम ने तीन शातिर मोबाईल व मोटरसाईकल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पॉच चोरी के मोबाईल व दो चोरी की मोटरसाईकल बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की।

पकड़े गए आरोपियों का विवरणः-

1. सनी पुत्र औमनिवास निवासी गॉव पाली जिला फरीदाबाद।

2. नरेश उर्फ पिलौरा पुत्र गजराज निवासी गॉव पाली जिला फरीदाबाद।

3. बलराज उर्फ बिटटू पुत्र कैलाश निवासी गॉव पाली जिला फरीदाबाद।

वारदात का तरीकाः-

आरोपीयान राहगीरों से मारपीट कर मोबाईल फोन, पैसे व मोटरसाईकल छिनकर भाग जाते थे। आरोपीयान सनी व नरेश पहले भी कई बार जेल जा चुके है। जो आरोपी सनी माननीय अदालत से सात साल का सजा याप्ता है। जो कि हाईकोर्ट से जमानत पर है। आरोपी नरेश लगभग चार साल से मोबाइल फोन सनैचिंग व मोटर साइकिल चोरी की वारदातो में कई बार जेल जा चुका है जो कि जमानत पर बाहर आया हुआ है। बाहर आने के बाद अपने गिरोह में नये लडको को शमिल कर लेता है तथा छिनापटी की वारदातो को अंजाम देता है। इनके एक साथी आरोपी संदीप उर्फ कालू निवासी पाली की गिरफ्तारी बकाया है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

बरामदगीः-

5 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाईकल 4400/- रूपये नकद।

सुलझाई गई वारदातः-

1. FIR No. 911/17 U/S 379A,341,34 IPC PS SurajKund FBD.

2. FIR No. 912/17 U/S 379A,34 IPC PS SurajKund FBD.

3. FIR No. 917/17 U/S 379B, IPC PS SurajKund FBD.

4. FIR No. 635/17 U/S 379 IPC PS Kotwali FBD.

5. FIR No. 895/17 U/S 379 IPC PS Mujjasar FBD.

6. FIR No. 499/17 U/S 379A IPC PS Central FBD.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here