Faridabad News, 02 July 2019 : भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी फरीदाबाद टीम के कोच हर्ष जाखड़, कोच अनिकेत भी उपस्थित थे।
यह मैच 50 – 50 ओवर का था I महेंद्रगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 31.4 ओवर में 10 विकेट पर 82 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए साहिल ने 37 रन, चन्द्रकान्त ने 15 रन , मोनीष ने 5 रन बनाए।
फरीदाबाद की और से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन सिंह ने 4 विकेट, आकाशदीप भाकर, गौरव, राघव गोयल ने 2- 2 विकेट ली।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद की टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट गवाएं 83 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु कौशिक ने नाबाद 36 रन, तक्षित राव ने नाबाद 33 रन बनाएं। महेंद्रगढ़ की और से गेंदबाजी करते हुए किसी गेंदबाज को विकेट नही मिली। फरीदाबाद ने यह मैच 10 विकेट से जीता।