फरीदाबाद, 02 अगस्त। मण्डलायुक्त संजय जून ने जिला में आगामी 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए लघु सचिवालय परिसर में झंडा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त संजय जून ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुरू किए गए इस झंडा वितरण केंद्र में जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ध्वज डंडा सहित आमजन के लिए निर्धारित सहयोग राशि पर देने के लिए रखे गए हैं।
मंडल आयुक्त ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।
उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल लोगों को झंडा उपलब्ध करवाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आज मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर फरीदाबाद झंडा वितरण केंद्रों का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय और बड़खल एसडीएम कार्यालय में भी ऐसे झंडा वितरण केंद्रों की शुरुआत की गई है । उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में जिला प्रशासन ने इस अभियान में स्वयं सहायता समूह के ऐसे 3 झंडा वितरण केंद्र शुरू किए गए हैं।
– वितरण केंद्रों से आमजन ₹25 रुपये सहयोग राशि देकर ले सकेंगे राष्ट्रीय ध्वज
डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला के प्रमुख आवागमन स्थानों पर शुरू किए जा रहे इन झंडा वितरण केंद्रों में कोई भी नागरिक केवल ₹25 रुपये की सहयोग राशि दे कर तिरंगा झंडा डंडी के साथ ले सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन इन वितरण केंद्रों से झंडा लेने पर केवल तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे साथ ही वे अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूह की मेहनत कश महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने में सहयोग कर सकेंगे।
डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला के गाँव के प्रत्येक घरों तक झंडा कैसे पहुँचाया जाए प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ झंडों का इंतज़ाम प्रशासन स्तर पर किया जा रहा है। वहीं निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिला के समाजसेवी व सीएसआर के माध्यम औधोगिक इकाईयों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इस अवसर पर डीसी जितेन्द्र यादव,एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित कई अधिकारियों ने सहयोग राशि देकर अपने कार्यालय के लिए राष्ट्र की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज भी लिए।