फरीदाबाद दशहरा कमेटी ने बांटी शुद्ध देसी घी की मिठाई

0
1222
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2020 : फरीदाबाद दशहरा कमेटी के प्रधान डॉ कौशल वाटला की अगुवाई में सेक्टर 28-29 रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर पर अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने के उपरांत कमेटी के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई इस शुभ अवसर पर कमेटी के मुख्य संरक्षक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी तथा प्रफुल्लित मन से लोगों में शुद्ध देसी घी के लड्डू बांटे उनके द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील करी गई की आपस में मुंह मीठा कर सभी रात्रि में दीप जलाकर एवं भवनों पर प्रकाश करके आज के दिन यादगार बनाएं इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी महामंत्री बीके अग्रवाल, संगठन उपाध्यक्ष अनिल नागर, कोषाध्यक्ष बलराज गुप्ता, सचिव राजीव मल्होत्रा, दीपक मेहता, अरुण शर्मा, कुलदीप सेठी, नरेश गुप्ता, टी एन कपूर, आदित्य भसीन, श्रीमती कुसुम महाजन ,एवं अमरीश त्यागी प्रधान, वीरेंद्र पोसवाल, राजपाल शर्मा प्रधान, श्रीमती निशा खान प्रधान, अरविंद बैसला, रवि, कपिल वशिष्ठ प्रधान ,दिनेश राजपूत बीजेपी, टीटू कौशिक श्री हनुमान मंदिर, नवीन गर्ग समाज सेवी, आईएस झंडू प्रधान, दिनेश मंगला, अशोक शास्त्री खेड़ी कला, सुधीर पांडा, वाईएस कावतरा प्रधान, एपी सेतिया, जेके लूथरा, धर्मवीर शर्मा, जय वीर शर्मा, स्वाति वाली, पंडित सुभाष चंद चौबे, सीएम सोनी, राकेश गुप्ता प्रधान ,भगत सिंह विकल प्रधान, राव किशन सिंह इत्यादि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी ने साथ मिलकर प्रसाद वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here