Faridabad News, 19 March 2019 : फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिशन की और से होटल डिलाइट में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के जाने माने इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम मालिकों ने भाग लिया। होली के विभिन्न गानों पर सभी लोग झूमते दिखाई दिये। वही एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिशन के प्रधान राजेश अग्रवाल ,महासचिव दीपक खन्ना,उपप्रधान प्रेम गुप्ता,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र अरोड़ा, संरक्षक विनय गोयल,सीपी तनेजा ने आये हुए सभी डीलर्स को कलरफूल टोपी पहनाकर और चंदन और हर्बब गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही इस मोके पर फूलों की वर्षा की गई । इस अवसत पर प्रधान राजेश अग्रवाल ने कहा कि होली का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ-साथ एकता का संदेश भी देता है। हमें इस त्यौहार पर आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिये। हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है, जिसे आनंद या उल्लास कहते हैं। रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती हैं और सब बस एक रंग के हो जाते हैं। इस मौके पर राजीव गोयल, राजू अदलखा ,सुमित भाटिया, चंदन माटा ने होली के कई गाने भी गए जिस पर लोगो ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में राहुल जैन, संजय चौधरी,हरीश गर्ग,विकास चावला ,हिमांशु अरोड़ा, दीपक,नीरज ॻोवर राजेश अरोडा, मनजीत, गुरमीत, राजेश गाजरी, एस महेंद्रू, पुनीत जैन, महेश, सुनील दत्त, सुमित सहित शहर के कई डीलर्स मौजूद रहे