Faridabad News, 01 Aug 2019 : फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इस वर्ष 15 हजार पौधे लगाएगी। इस वर्ष पौधे लगाने की प्रक्रिया में विशेष बात यह कही जा सकती है कि पौधे बड़े-बड़े लगाए जाएंगे और लगाने के बाद उनकी देखभाल का जिम्मा भी लगाने वाले औद्योगिक संस्थान ही उठाएंगे।
उपरोक्त जानकारी देते एसोसिएशन के ग्रीन फरीदाबाद-क्लीन फरीदाबाद पैनल के अध्यक्ष श्री शम्मी कपूर ने बताया कि सुप्रसिद्ध औद्योगिक समूह सी दास ग्रुप आफ कम्पनीज ने सैक्टर २४ में ४ हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अतिरिक्त शिवालिक प्रिंट, के सी एल, लखानी, गुडईयर, डी डैवलेपमैंट, जुनेजा ब्राईट, स्टार वायर सुपर स्क्रू सहित औद्योगिक संस्थानों में भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया है।
आज स्लज हैमर क्रिकेट एकादमी में 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्लज हैमर के प्रबंध निर्देशक ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए पेड़े हैं तो जीवन है का संदेश दिया।
इससे पूर्व सैक्टर 24 में सी दास ग्रुप द्वारा ४ हजार पौधे लगाने का शुभारंभ हो चुका है। इस अवसर पर सर्वश्री शम्मी कपूर, संजीव खेमका, नरेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, बी आर भाटिया, बिनोद भुवालका, वी के मलिक एवं कर्नल शैलेन्द्र कपूर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।