गुर्जर के मंत्री बनने से फरीदाबाद एक बार फिर गौरवान्वित महसूस कर रहा है : सोहनपाल सिंह

0
802
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 May 2019 : हरियाणा के ओजस्वी सांसद श्री कृष्णपाल गूर्जर को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर आज सैक्टर 28 स्थित गूर्जर के कार्यालय पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने बधाई दी एवं फूलो का बुके देकर उन्हें फरीदाबाद का गौरव बताया। श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव फरीदाबाद को मान सम्मान दिलवाया है और यह पहले ऐसे मंत्री है जो लगातार दूसरी बार मंत्री बने है जिससे यह बात साफ हो जाती है कि श्री गूर्जर में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोई ना कोई खासियत अवश्य देखी हे। उन्होंने कहा कि गूर्जर को जो आज मान सम्मान मिला है उससे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का एक एक निवासी अपने आपको गौरवान्वित मूहसूस कर रहा है और जब कल श्री गूर्जर शपथ ले रहे थे तो फरीदाबाद में खुशी का माहौल था और दीपावली की तरह इस मौके को जश्र के रूप में मनाया गया।

श्री सोहनपाल ने कहा कि अब फरीदाबाद के विकास में और भी चार चांद लग जायेंगे क्योकि इससे पहले श्री गूर्जर ने फरीदाबाद के विकास में किसी प्रकार का कमी नहीं छोडी थी और अब वह एक बार पुन: मंत्री बने है वह फरीदाबाद को और भी चमकाने का काम करेंगे। उन्होंने श्री गूर्जर को एक बार फिर पुन: बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here