Faridabad News, 20 July 2019 : फरीदाबाद जेल प्रषासन ने माननीय महानिदेषक कारागार हरियाणा के दिषा-निर्देषों अनुसार एक नई पहल की शुरूआत करते हुये जिला जेल फरीदाबाद को ग्रीन जेल , क्लीन जेल की मुहिम की शुरूआत की तथा जेल में बंद लगभग 2500 बंदी तथा जेल कर्मचारियों के साथ पौधारोपण की शुरूआत की। जिसमें फरीदाबाद जेल के अधिकारियों/कर्मचारियेां तथा कैदी बन्दियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पौधारोपण को ग्रीन जेल,क्लीन जेल नाम दिया गया है जिसके तहत सभी जेल को हरित बनाने में जुटे हुये हैं। जेल अधीक्षक ने कहा कि कर्मचारी/अधिकारी सभी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना जरूरी है कि पर्यावरण हमारे लिये नितान्त आवष्यक है यह मुहिम इसी सोच के साथ शुरू की गई है। उनका कहना है कि तीन हजार पौधे जेल में बंद 2500 बंदी तथा समस्त स्टाफ सभी मुहिम में हिस्सा लिया गया ताकि प्रत्येक पौधे की अच्छी तरह से देखभाल हो सके। पौधारोपण के मौके पर जेल अधीक्षक श्री संजीव कुमार के साथ श्री संदीप कुमार उप-अधीक्षक, श्री सचिन कुमार उप-अधीक्षक, सभी कर्मचारी तथा कैदी मौजूद रहे।