फरीदाबाद की गीतकार प्रीति अनेजा ने अपने शहर का नाम रोशन किया

0
1366
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 March 2019 : फरीदाबाद की प्रीति अनेजा ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया।और इस बार किया एक गीतकार के रूप में।

जी हॉं, ALT BALA JI की webseries-“Kehne ko Humsafar Hain” (season -2) में प्रीति अनेजा उभर कर आई एक गीतकार के रूप में ! गीत “ Teriya Gallan” जिसको संगीत दिया है Music Director Parivesh Singh ने।

प्रीति अनेजा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुदेव,परिवारजन, एकता कपूर (ALT BALA JI) अभिनेत्री मोना सिंह और संगीत निर्देशक परिवेश सिंह जी को देती हैं ! उनका कहना है कि “मेरे शब्दों को Alt Balaji जैसा platform मिलना और mona singh की आवाज़ मिलना, यक़ीनन मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ये ऐसे ही है कि जैसे जागती आंखों का देखा सपना पूरा होना।”

हालाँकि प्रीती ख़ुद अपनी webseries एवं फ़िल्में लिख चुकी हैं और परदे पर आने का इंतज़ार कर रही हैं, पर साथ ही उन्होंने क़रीब 150 गीतों की रचना भी की है। जल्द ही वो अपना एक YouTube Channel शुरू करने वाली हैं जिस पर उनके द्वारा लिखे गीत, म्यूज़िक वीडियो एल्बम के रूप में दर्शाए जाएँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here