Faridabad News : कमल तंवर का कहना है कि वह पल्ला चौकी के पास उनकी एक बिल्डिंग है जिसमें वह एक एनजीओ चलाते हैं और गरीब बच्चों को वहां पर फ्री में शिक्षा देते हैं। पर नगर निगम ने उस बिल्डिंग को बिना बताए, बिना नोटिस के तोड़ दिया जिस पर कोर्ट का स्टे भी था। कमल तवर का कहना है कि उनकी बिल्डिंग को तोड़ने का कारण राजनीति दबाव है बिल्डिंग पर कोर्ट का स्टेट था। फिर भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं के कहने पर उनके बिल्डिंग को तोड़ा दिया गया। जिसको लेकर आज उन्होंने फरीदाबाद के लघु सचिवालय पर नारेबाजी की और जिला उपायुक्त को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ओर ज्ञापन भी सौंपा। कमल तंवर का कहना है कि अगर उनके ज्ञापन पर संज्ञान नहीं लिया गया तो वह अपने सभी एनजीओ साथियों के साथ मिलकर बड़ा कदम उठा सकते हैं