फरीदाबाद के सांसद गुर्जर ही रहेंगे : संतोष यादव

0
1779
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 16 Jan 2019 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय इंचार्ज आईटी सेल व सोशल मीडिया व सदस्य केंद्रीय प्रबंधन समिति ओबीसी मोर्चा और प्रवासियों के नेता संतोष यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे बहुमत से केंद्र में दुबारा सरकार बनाएगी और देश की कमान एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथो में और फरीदबाद की कमान श्री कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद सांसद चुनेगी और सांसद बनते ही वह एक बार फिर केंद्र में दुबारा मंत्री बनेंगे।
युवा भाजपा नेता जो कि भाजपा के पूर्वांचल की तरफ  से एनआईटी  86 के मजबूत दावेदार हैं और संतोष यादव ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर पहले ऐसे सांसद है जिन्होंने फरीदाबाद के हर गली मोहल्ले और गांव का विकास करवाया है और हमेशा जनता के बीच सुख दुख मैं मौजूद रहे हैं। पहले भी कई सांसद ऐसे रहे है जो सांसद बनने के बाद जनता के बीच चुनाव के समय नजर आये । और जबसे देश और हरियाणा राज्य मैं भाजपा की सरकार बनी है तबसे अब तक चारों तरफ  विकास कार्य समान रूप से हुए है और देश आर्थिक और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हुआ है और हरियाणा राज्य मैं मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया है और सबका साथ सबका विकास की वजह से ही अब भाजपा को हराना मुश्किल है।और केंद्र मैं मोदी, राज्य हरियाणा मैं मनोहर और फरीदबाद में कृष्णपाल चुनाव जीत कर दुबारा इतिहास बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here