राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद ने किया शिक्षकों को सम्मानित

0
1076
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 9 Sep 2018 : आज राष्ट्रीय सेवा योजना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार , नई दिल्ली) की जिला फरीदाबाद की सभी इकाइयों ने मिलकर एन.एस.एस. के फरीदाबाद जिला संयोजक सुशील कणवा की अगुवाई में और एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के तत्वाधान में सेवानिवृत्त और सेवारत 201 अध्यापकों के लिए एक शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर उनके द्वारा शिक्षा जगत में शिक्षा के उत्थान के लिए किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के साथ साथ पर्यावरण, रक्तदान, नेत्रदान, जागरूकता, वृक्षा रोपण पानी बचाओ जागरूकता, पॉलीथिन मुक्त भारत, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार, समाजिक कुरीतियां के प्रति जागरूकता, छात्रों के सर्वांगीण विकास, सरकार द्वारा चलाये जा रही सभी जनकल्याण कारी योजनाओं में भागीदारी व समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यो के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद की पहल से एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एन.के.पांडे ने फरीदाबाद के 201 अध्यापक जिनमे डॉक्टर अशोक कुमार शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य , हरीश चंद धमीजा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, सुरेन्द्र कुमार मदान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, डॉ. स्वतंत्र प्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य, डॉ. परेश गुप्ता प्रधानाचार्य, नीलम कौशिक प्रधानाचार्य, नरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य, इंद्रसैन गुप्ता सेवानिवृत्त प्राध्यापक, देवीसिंह अत्री सेवानिवृत्त प्राध्यापक, लज़्ज़ा राम राघव तरुण सेवानिवृत्त प्राध्यापक, करमचन्द शास्त्री सेवानिवृत्त प्राध्यापक, मुक्ति नाथ मिश्रा सेवानिवृत्त प्राध्यापक, दलबीर कौशिक कला अध्यापक सेवानिवृत्त, मंगल सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक, योगेन्द्र फोर प्राध्यापक, पूनम तनेजा प्राध्यापक, राजेश रानी प्राध्यापक, कुसुम सिंह प्राध्यापक, रेनू शर्मा प्राध्यापक, ललीता सहरावत प्राध्यापक, पूनम सैनी प्राध्यापक, राष्ट्रीय कवि देवेन्द्र कुमार (कला अध्यापक) रविकांत गुप्ता हिंदी अध्यापक भूपेंद्र सिंह प्रवक्ता, महेंद्र सिंह मुजेसर गणित प्रवक्ता, जितेन्द्र चौधरी, नीलम शर्मा, शिप्रा, अनिता शर्मा, सुनीता दुआ, भूदेव शास्त्री, दीपेंदर सिंह, अमित जैन, तारा चंद आदि गणमान्य शिक्षकों का सम्मान किया गया। फरीदाबाद के अलावा अन्य जिलों के अध्यापको को भी सम्मानित करते हुए एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एन. के. पांडे ने अध्यापकों को पूजनीय बताया और समाज को सही दिशा प्रदान करने के लिए अहम भूमिका हेतु अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा ने बताया की विभिन्न राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद की सभी 16 इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने इस शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया जिनमे मुख्यतः कार्यक्रम अधिकारी मनुस्मृति, पुष्पा हुड्डा, रंगीता पीलवान, विभा जैन, सुनील कुमार नागर, विष्णु सक्सेना, कमल भारद्वाज, सरोज दलाल आदि का विशेष योगदान रहा l संजय सैनी विशेष अतिथि भिवानी से को भी सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय कवि और शिक्षक देवेन्द्र कुमार ने कुशल मंच संचालन कर शिक्षकों के सम्मान में अपनी कविताएं पढ़ कार्यक्रम में समा बाँध दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here