फरीदाबाद के खिलाडिय़ों ने मारी बाजी

0
1110
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 29 April 2019 : दिल्ली के तालकटोरा इन्डौर स्टेडियम में साऊथ एशिया हकुआकाई कराटे चैम्पियनिशप आयोजित की गयी। इसमें एशिया से श्रीलंका, बाँगलादेश, नेपाल, इरान, भूटान, आदि देशों ने भाग लिया। फरीदाबाद से15 बच्चो ने भाग लिया जिसमें 12 बच्चो ने मैडल प्राप्त किये। यह जानकारी देते हुए कोच गणेश ने बताया कि फरीदाबाद जिले की काव्या राजपूत, दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा ने गोल्ड एवं सिल्वर मैडल जीता, और जेन्या जिछल दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा ने ब्रान्ज मैडल जीता वही कृष्णव भट्ट गौलड एवं ब्रान्ज और हार्षित मलिक ने सिल्वर मैडल जीते। ये दोनो एमडीपीएस के छात्र है। मैडल और ताी, अनन्नया, स्पर्श, वैभस और दिव्याप्रकाश ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया ये सभी डीएवी स्कूल के छात्र है। इनमें कुछ छात्राओं को जापान में होने वाली वल्र्ड हुक्कुकाल के लिए चुना गया है। इस अवसर पर बुडाकान डोजो के संचालक दिनेश कुमार एवं सीनियर कोच गणेश राजपूत और नितिन राणा एवं सह कोच अभिषेक रावत, मनप्रित कौर ने शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की उनकी कामना की और अन्य प्रतियोगिताओ में अधिक से अधिक मैडल लाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here