Faridabad News, 16 Sep 2019 : आज सेक्टर 3 अग्रवाल स्कूल के सामने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद फरीदाबाद पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने मिलकर नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसमें हमारे चौकी इंचार्ज सेक्टर 3 रामनाथ ने लोगों हेलमेट एवं सीट बेल्ट के बारे में विस्तार से बताया कहा कि और सभी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं ना की पुलिस से बचने के लिए इसलिए सीट बेल्ट का भी हमेशा प्रयोग करें। सड़क पर हमेशा दाई चलें सड़क पर एक दूसरे की इज्जत करें बाइक एवं स्कूटी के पीछे की सवारी के लिए भी हेलमेट अनिवार्य हो गया है। इसलिए आप सभी अब हेलमेट जरूर पहने वरना आपका चालान हजार रुपये हो सकता है। इसलिए सावधानी चले ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। इस अभियान के अंदर रोड सेफ्टी ओनली फाउंडेशन की महिला विंग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक भी किया। क्या आप सभी सड़क पर संभल जाएं और ना आपका चालान सड़क पर कर सकता है।