Faridabad News, 10 April 2020 : श्रीमान पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने लाक डाउन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अभी तक 375 एफ आई आर दर्ज कर 518 लोगों को गिरफ्तार किया है।
2741 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 655 वाहन किए जपत उनसे 20 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।
फरीदाबाद पुलिस ने आज 20 एफ आई आर दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने वाले 294 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
फरीदाबाद पुलिस ने 28 वाहनों को भी जब्त किया है। नियमों का पालन ना करने वालों से ₹75000 रुपए वसूले गए हैं।
पुलिस आयुक्त महोदय ने लॉक डाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले।