रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने चेक किए 4520 व्हीकल

0
705
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Feb 2021 :  श्रीमान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आदेशानुसार दिनांक 7/8 फरवरी 2021की रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

पुलिस आयुक्त महोदय ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करे। कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए।

सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4520 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया गया। जिसमें 1848 टू व्हीलर, 1606 कारे व 528 लाइट व्हीकल और 538 हैवी व्हीकल चेक किए गये।

चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानुन के तहत 181 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 155 वाहन चालको के चालान किए गए तथा वाहनो के दस्तावेज न होने पर 06 वाहनों को इम्पाऊड भी किया गया।

अभियान के तहत 215 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 527 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

इस दौरान पुलिस ने 88 बोतल इंग्लिश शराब, 2 देसी कट्टा और 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, ₹22060 रुपए कैश भी बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here